बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

शासन के निर्देशानुसार आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग उत्तर प्रदेश द्वारा हथकरघा उद्योग के बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना संचालित की गई है। जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में हथकरघा बुनकरों से उनके उत्पाद से उत्कृष्ट एवं कलात्मक नमूने के सैम्पुल प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसका चयन शासन द्वारा गठित कमेटी जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी है, के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा पुरस्कार का चयन किया जाना है।
यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया है कि पुरस्कार चयनोपरान्त शासन/मुख्यालय स्तर से प्रथम पुरस्कार के लिए रुपए 20000.00 द्वितीय पुरस्कार हेतु रू0 15000.00 एवं तुतीय पुरस्कार हेतु रू0 10000.00, परिक्षेत्र स्तर पर एवं राज्य स्तरीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार हेतु रू0 एक लाख, द्वितीय पुरस्कार रू0 50 हजार एवं तुतीय पुरस्कार हेतु रू0 25 हजार नकद एवं अंगवस्त्रम सहित पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाना है। इस हेतु 15 सितम्बर तक परिक्षेत्र स्तर से आवेदन पत्र के साथ दिये गये निर्देश के अनुसार सैम्पल प्राप्त किये जाने है। परिक्षेत्र के बुनकरों से सहायक आयुक्त ने कहा है कि अपने हथकरघा उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं कलात्मक सैम्पल परिक्षेत्र स्तर के क्षेत्रीय कर्मचारी को एवं किसी भी कार्य दिवस में वर्ष 2020-21 के लिए कार्यालय को उपलब्ध करा सकते है।