विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हो रहे नेशनल वेबीनार के लिए पंजीकरण शुरू

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति : 2020 के सम्बंध में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय वेबीनार के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। कुलपति प्रो. विजय कृष्ण सिंह के दिशानिर्देश में आगामी 9 एवं 14 सितंबर को विश्वविद्यालय में दो वेबिनार्स का आयोजन क्रमशः “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: अवसर एवं चुनौतियां” तथा “उच्चतर शिक्षा एवं ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में ” विषय पर किया जा रहा है।
इच्छुक प्रतिभागी इससे संबंधित लिंक https://tinyurl.com/y2zn97ot पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं तथा अपना शोध सारांश sportscouncil.ddugu@gmail.com पर ईमेल करेंगे।
9 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: अवसर एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित सेमिनार में शोध पत्र भेजने की अंतिम तिथि 7 सितंबर एवं 14 सितंबर को
“उच्चतर शिक्षा एवं ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में” विषय पर आयोजित वेबीनार में शोध पत्र भेजने की अंतिम तिथि 12 सितंबर निर्धारित की गई है। सेमिनार से संबंधित विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त वेबीनार का समन्वयन प्रो. अवधेश कुमार तिवारी, अधिष्ठाता, वाणिज्य संकाय एवं संयोजन प्रो. अजय कुमार शुक्ला, अंग्रेजी विभाग करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक कुलसचिव डॉ ओमप्रकाश हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति से सम्बंधित पहले वेबीनार के आयोजन सचिव डॉ मनीष पाण्डेय, डॉ अम्बरीष श्रीवास्तव तथा दूसरे वेबीनार के आयोजन सचिव का दायित्व डॉ प्रीति गुप्ता एवं श्रद्धा शुक्ला संभालेंगी।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय वेबीनार के संयोजक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वेबीनार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित विभिन्न पक्षों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। वेबीनार के लिए पंजीकरण निःशुल्क रखा गया है। अधिक से अधिक प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।