सांसद रवि किशन से मिले व्यापारी नेता

आज सांसद रवि किशन से व्यापारियों का एक प्रतिनिधी मण्डल ने मुलाकात करके विभिन्न समस्याओं को रखा, व्यापारियों ने बॉलिवुड में नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के सम्बन्ध में उनकी सराहना की तथा उनको बताया कि गोरखपुर में भी विभिन्न जगहों पर नशे का कारोबार फल-पूल कहा है और युवाओं को नशे में जकड़ रहा है साथ ही साथ विभिन्न जगहों पर जहरीली कच्ची शराब का धड्ल्ले से उत्पादन हो रहा है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है,प्रदेश सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है और जिन व्यापारियों ने शराब की बिक्री का लाइसेंस लिया है, उनकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
प्रतिनिधी मण्डल में उ०प्र० उद्योग व्यापार प्रतिनिधी मण्डल के प्रान्तीय मन्त्री अनिल टिबडे़वाल , नगर महामन्त्री रविन्द्र मौर्या, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सह-संयोजक संतोष वर्मा और गोरखपुर उद्योग व्यापार एसोसियेशन के अध्यक्ष नितिन कुमार जायसवाल रहे।