गोरखपुर यूनिवर्सिटी छात्रावास से छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने गोरखपुर विश्विद्यालय के छात्रावास से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक कैंडल मार्च निकाल कर गैंगरेप हत्याकांड की शिकार युवती को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कैंडल मार्च के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुयी।
कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि ” हाथरस गैंगरेप हत्याकांड योगी के जंगलराज का जीता जागता सबूत है। योगी सरकार में बहन बेटियों की इज्जत लूटना और हत्या आम बात हो चुका है।” इस मौके परएनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित पाण्डेय, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक, देवेंद्र सिंह देव, अतुल मिश्रा, ऋषि यादव, अभिषेक सिंह (निवर्तमान पुस्तकालय मंत्री दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय), आदित्य प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र पाण्डेय, श्याम मोहन पासवान, इकबाल अहमद, इरफान समन अंसारी, आदित्य शुक्ला, आदर्श त्रिपाठी, चंदन यादव, शशांक सिंह, अब्दुल, जीशान अली, शेषमणि, अंकित पाण्डेय, आदित्य शुक्ला, सूरज शुक्ला, सुधाकर मद्धेशिया, मुकेश चौधरी, अहमद, गौरव मिश्रा निलेश तिवारी, कबीर इत्यादि सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।