ब्रेकिंग न्यूज़
गोरखपुर में आज आये 148 नए मामले, 17 हजार के पार हुई मरीजों की संख्या

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिले में 17 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है। वहीं केसेज बढ़ने से हर कोई टेंशन में जी रहा है I शुक्रवार को कोरोना के 148 नए मामले आए। सीएमओ ने पुष्टि करते हुए बताया कि गोरखपुर में अब तक कुल मरीजों की संख्या 17864 हो चुके हैं। इनमे से होम आइसोलेशन एवं उपचार के दौरान स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 16128 है I बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।
- एक्टिव केस – 1439
- कोरोना को दिए मात – 16128
- कुल केस – 17864
- कुल मौत – 297