सरस्वती विद्या मंदिर कॉलेज में शुरू हुआ कौमी एकता

सरस्वती विद्या मंदिर महिला महा विद्यालय आर्यनगर गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ मधु लिका मिश्रा कहा कि सभी धर्मों एव जाति के लोगों को एकजुट हो कर राष्ट्र को एकता एव अखण्डता के सूत्र में पिरोने का काम करना चाहिए l मुख्य वक्ता के उदबोधन के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूजा जायसवाल ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता का अर्थ समझते हुए एकजुट होकर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहना होगा lहमे सार्वजनिक सद्भाव को बढ़ाने एव राष्ट्रीय एकता की ताकत को मज़बूत करने मे अपना सहयोग देना चाहिए l सभी धर्मों के लोगों को मिल कर राष्ट्र हित के लिए कार्य करना चाहिए l यह कार्यक्रम डॉ पूनम श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न हुआ