उत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरगोरखपुर मंडलब्रेकिंग न्यूज़
स्कूल प्रबंधक ने खुद को गोली से उड़ाया, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बड़ी खबर आ रही है। यहां बुधवार को एक स्कूल के प्रबंधक ने खुद को गोली से मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, गुलरिया इलाके के भटहट अतरौलिया में बीएन नेशनल एकेडमी के प्रबंधक राजा यादव (34) ने खुद को पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
बताया जा रहा है कि उनके रिश्तेदारों ने लाखों रुपया उनका उधार लिया था, जिसे लौटा नहीं रहे थे। इसे लेकर वे काफी समय से डिप्रेशन में थे और लखनऊ के एक निजी अस्पताल से उनका उपचार भी चल रहा था।