कोरोना वैक्सिनेशन के मास्टर ट्रेनर को दिया गया रखरखाव के लिए दिशा निर्देश

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में कोविड टीकाकरण अभियान हेतु संवेदीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के अतिरिक्त स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ए आर ओ, बी सी पी एम ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक डॉ गोस्वामी,श्री गवासुद्दीन, श्री पवन द्वारा प्रतिभागियों को कोल्ड चेन पॉइंट एवं सत्र स्थल की व्यवस्था, टीकाकरण टीम के विभिन्न सदस्यों के कार्य, बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोविड टीकाकरण सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके इसके लिये शासन कृतसंकल्प है। 14 और 15 दिसम्बर को राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जनपद स्तरीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया था। आज जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत इनके द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्य कराया जाएगा। वैक्सीन नई होने के कारण सावधानी आवश्यक है और इसमें प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है।
प्रशिक्षण में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एन के पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नन्दकुमार,डॉ ए के चौधरी, डॉ एस एन त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्री के एन बरनवाल, सुनीता पटेल के अतिरिक्त WHO, UNICEF एवं UNDP के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।