मुख्यमंत्री के अचानक कार्यक्रम में पंचायत राज विभाग के लगे 600 सफाई कर्मी

सफाई व्यवस्था हुआ चकाचक, कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता।
माननीय मुख्यमंत्री जी के अचानक चौरी चौरा शहीद स्मारक पर 4 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए की गई तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचने की सूचना को लेकर पंचायती राज विभाग हरकत में आया और तत्काल में लगभग 600 से अधिक सफाई कर्मचारियों ब्रह्मपुर सरदारनगर खोराबार पिपराइच, चरगांवा तथा भटहट के सफाई कर्मचारियों को लगाकर माईधिया पोखरी से शहीद स्मारक समाधि स्थल तक रोड के दोनों तरफ साफ सफाई जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश सिंह जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण विकास अधिकारी पंचायत खोराबार अरविंद सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत सरदारनगर राम नगीना यादव एवं पिपराइच इंद्रमणि चौधरी, चरगांवा श्री कृष्ण वर्मा, सरदारनगर एवं ब्रह्मपुर के समस्त पंचायत सचिव एवं तत्कालीन ग्राम प्रधान भी सहयोग में सफाई कार्य हेतु जुड़े रहे। चंद घंटों में मुख्यमंत्री जी के आगमन के रास्ते को चमकाया गया, आनन-फानन में कुछ एक जगह जेसीबी भी लगाकर सफाई कराई गई जगह-जगह जल जमाव वाले क्षेत्र में में पानी की निकासी कराई गई उपर्युक्त अधिकांश मात्रा में प्लास्टिक पेपर बोरिया इत्यादि को गड्ढा खोदकर उसमें मिट्टी से दबाया गया अधिकांश जगहों पर सड़कों पर अवैध कब्जे को भी हटाया गया लोगों को कूड़ा कचरा कूड़ेदान में ही डालने हेतु सलाह भी दी गई। हेलीपैड पर भी अधिकांश मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाकर रामलीला मैदान को सफाई कराया गया इसके अलावा आकस्मिक मौसम खराबी को दृष्टिगत रखते हुए बाई रोड आने की संभावना एवं वापस जाने की संभावनाओं को दृष्टिगत फोरलेन के किनारे भी सफाई कर्मियों को जगह-जगह टोलियो में लगाकर रोड की सफाई कराई गई।
जिला पंचायत राज अधिकारी हिंमांशु शेखर ठाकुर आज सुबह 6:00 बजे से ही शीतलहर तथा कोहरा का सामना करते हुए अपनी गाड़ी से निरंतर इन संपर्क मार्गों पर दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत अपनी टीम के साथ डटे रहे और आगमन के पूर्व समस्त सफाई व्यवस्था को अपने हाथों में कमान लेते हुए सफाई व्यवस्था को संभाल लिया जिससे कि विभाग एवं कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।