स्टूडेंट्स को न हो मेंटल टेंशन, इसलिए एलिसियन है आपके संग

छात्रों के बीच हर पल बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से कुछ छात्र छात्राएं काफी मानसिक दबाव में आ जाते हैं । छात्रों की इस अवस्था को ध्यान में रखते हुए और उनको इस दबाव से बाहर निकालने के लिए एलिसियन निर्माण किया गया है। इसकी शुरुआत एमिटी लॉ कॉलेज नोएडा के स्टूडेंट्स और उनके प्रॉपर गाइडेंस में डॉक्टर प्रोफेसर आदित्य तोमर डॉक्टर, सुमित्रा सिंह का विशेष सहयोग मिला है। एलिसियन द्वारा काफी कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। जिनमें से एक एलिसियन Talks सबसे महत्वपूर्ण रहा जिसकी काफी सराहना की गई।
एमिटी लॉ स्कूल नोएडा के एडिशनल डायरेक्टर एंड एडिटर इन चीफ डॉ आदित्य तोमर ने बताया कि एलिसियन का गठन इसलिए किया गया। ताकि स्टूडेंट्स को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल सके । वह अपनी बातें रख सके और इससे दूसरे स्टूडेंट्स को बेहतर लाभ मिल सके। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे कॉलेज के स्टूडेंट्स ने एलिसियन नामक मैगजीन का लोकार्पण किया और यह किशोरावस्था में स्टूडेंट्स को सही दिशा में ले जाने के लिए एक बेहतर मैगजीन उभरकर सामने आया है । उसमें उनकी पूरी सहायता करेगा जो स्टूडेंट्स को अध्ययन करेंगे और इसका अवलोकन करेंगे ।इस कार्य में सहयोग करने के लिए मैगजीन के संयोजक आदित्य जैन एडिटर डॉक्टर सुमित्रा सिंह संयुक्त संयोजक कशिश माथुर लिटरेरी एडिटर मैथिली हजारिका सेक्रेटरी पब्लिक रिलेशन जतिन शिवदासानी मीडिया प्रमुख शिवरंजनी और संचालन प्रमुख आशना सागर का विशेष सहयोग है।