स्टार क्रिएशन के बैनर तले मिस्टर एण्ड मिस इंडिया आइकॉन (सीजन 2) का ग्रैंड फिनाले संपन्न

अकबरपुर की अपराजिता तिवारी मिस इंडिया और कानपुर के आयुष सिंह ने जीता मिस्टर इंडिया आइकॉन का खिताब
गोरखपुर बीज विकास निगम उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राजनीति, सेना, चिकित्सा कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार भी बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ पर विशेष जोर दे रही है। वह स्टार क्रिएशन के बैनर तले पार्क रोड स्थित एक होटल में आयोजित मिस्टर एंड मिस इंडिया आईकान के ग्रैंड फिनाले के अवसर पर प्रतिभागियों को बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि प्रतिभाएं आगे बढ़ेगी तभी समाज का विकास होगा। समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन समाज में दबी हुई प्रतिभाओं को मंच देना बहुत बड़ी बात है। इसके लिए उन्होंने आयोजक मंडल का भूरि भूरि प्रशंसा की। मिस्टर एण्ड मिस इंडिया आइकॉन (सीजन 2) के ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारा खान सेलिब्रिटी गेस्ट उपस्थित रहीं। इस मौके पर राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह बतौर मुख्य अतिथि एवं पूर्व महापौर डॉक्टर सत्य पांडे बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। अकबरपुर की अपराजिता तिवारी ने मिस इंडिया आइकॉन का खिताब जीता एवं कानपुर के आयुष सिंह ने मिस्टर इंडिया आइकॉन का खिताब जीता एवं विकास और रीति गुप्ता दूसरे स्थान पर रहे और आदेश और मुष्कान तीसरा स्थान हासिल किया।
शो के आयोजक नितुल श्रीवास्तव, शो डायरेक्टर रौनक सिंह राजपूत और भूपेंद्र सिंह राजपूत एवं शो हेड राज श्रीवास्तव रहे। मिस्टर एंड मिस इंडिया आइकॉन जूरी की भूमिका निभाई वेद प्रकाश, रोशन एवं रजत गुप्ता ने। इस शो का प्रबंधन शम्स ने और एंकरिंग अनुप्रिया सिंह ने किया। इस शो की डिजाइनर शनाया खान और जाकिर खान रहे और टीम के सदस्यों में फरदीन पठान, श्याम सिंह, राज कौशल का सराहनीय योगदान रहा। वहीं डिजिटल सोलर इंडिया, पिंक एंन ब्लू, कला निकेतन और ऊर्जा संस्था इस शो के स्पॉन्सर थे।